बिरसिंहपुर पाली में एसडीएम ने की झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सीलबंद
संदीप तिवारी/उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एसडीएम टी आर नाग और बीएमओ के द्वारा पाली स्थित फर्जी क्लिनिक चल रहे झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक में ताला लगाने का काम किया गया है लगातार शिकायत प्राप्त होने के बाद एवं खबरें प्रकाशित होने के बाद एसडीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए ऐसे फर्जी क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों में ताला लगाने का काम किया गया है
पाली और नौरोजाबाद के चल रही है फर्जी क्लीनिक अब लगेगा ताला
लगातार शिकायत के बाद पाली एसडीएम टी आर नाग और बीएमओ ने झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान में ताला लगाने के काम चालू कर दिया है अब पाली और नौरोजाबाद के सभी फर्जी क्लीनिक शायद बंद होने का टाइम आ गया है पहले भी पाली और नौरोजाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक में ताला लगा था और सील भी किया गया है और देखा जाता है की कुछ दिनों में वही फर्जी क्लीनिक जो जिम्मेदार अधिकारियों ने ताला लगाया वही क्लीनिक फिर से संचालित होने लगती है और क्यों की उन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज ना होगा अपराध कायमी ना होने से उनके हौसले बुलंद हो जाते हैं और वह आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने लगते हैं आखिरकार उनकी फर्जी दुकान कैसे खुल जाती है ये भी एक जांच का विषय है लेकिन अब पाली से फर्जी क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई चालू हुई है अब यह कार्रवाई कहा जा के रूकती है
6,438 Total Views