Marketing किसी भी कम्पनी के लिए इतनी महत्वपूर्ण है कि जितने प्रोडक्ट होते हैं उनका सेल इसी से आता है क्योंकि जो दिखता है वही बिकता है।
और Marketing ही वो चीज है जो ब्रांड के प्रोडक्ट का उसके कस्टमर के साथ डायरेक्ट लिंक बनाती है।
आज के समय में लाखो लोग हर दिन जरूरत में आने वाली चीजें, त्योहार की चीज़े या तो खुद की इच्छाओं के लिए चीज़े ऑनलाइन खरीदते है।