बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। थाने में बेवजह चक्कर काटने वाले बिचौलियों की आवाजाही पर टीआई अरुण शर्मा ने अंकुश लगा दिया है। आपको बता दें कि जहां फरियादी अपनी समस्या सीधे टीआई से साझा करते देखे जा रहे हैं। डेढ़ सप्ताह पहले पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने गुनगा टीआई अरुण शर्मा को बैरसिया थाने की कमान सौंपी थी। उन्होंने नगर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु रात्रि गस्त के साथ चिन्हित पुलिस पॉइंटों पर सख्त ड्यूटी के साथ नगर में मोबाईल वाहन गश्त बढ़ाकर नगर में शांति और सद्भावना का संदेश दिया। इस बीच थाना प्रभारी शर्मा के संज्ञान में कुछ मामले आए, उनमें उन्होंने जांच पड़ताल उपरांत तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध जेल की कार्यवाही कर दी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों बैरसिया में नाबालिग छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूसरे समुदाय के लड़कों द्रारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। विरोध में हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के लोगो ने बस स्टैंड चौराहे पर बड़ा प्रदर्शन किया था। जिसे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मौके पर पहुच शांत कराया था।
7,777 Total Views