मध्यप्रदेश के सीहोर शहर के राम मंदिर में आयोजित भागवत कथा में देखने को मिली एक ऐसी पालिका जिसकी उम्र 18 साल और कर रही भागवत कथा का वाचन जी हां हम बताने की इस कथा का आयोजन पिछले 3 दिनों से चल रहा है जब मीडिया ने कथा वाचन करने वाली बालिका पूनम किशोरी से चर्चा की तब उन्होंने कई बातों को सनातन धर्म से जोड़ते हुए बताया कि उन्हें बचपन से ही भागवत कथा एवं भजन करने का शौक था वहीं दूसरी ओर अरुणा सुदेश राय एव गौरव सन्नी महाजन कथा में झूमते नजर आए बालिका के द्वारा वचनों पर सभी नगर वासियों सहित हजारों की तादाद में आए भक्तजनों ने बताया कि ना जाने किस रूप में नारायण मिल जाएगा देखिए क्या कहा नगर वासियों एवं कथावाचक पूर्णिमा किशोरी जी ने
1,315 Total Views