बांधवगढ़ उमरिया;- विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 8 मई की सुबह तडके 18 बारहसिंघों को मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में शिफ्ट किया गया इसके पहले 19 बारहसिंघे पहले खेप में 26 मार्च को 11 नर और 8 मादा बारहसिंघों को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया था अब बांधवगढ़ में बारहसिंगा की कुल संख्या 37 हो चुकी है. कुल 100 की संख्या में बारहसिंघा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बांधवगढ़ राष्ट्रिय उद्यान लाए जाने का प्लान है जिसमे अभी 63 लाए जाने शेष है इस बार भी जिन 18 बारहसिंगा को कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया है जिनमे 16 मादा और 2 नर है इन्हें भी बोमा कैप्चरिंग तकनिकी के माध्यम से एक बड़े वाहन में शिफ्ट करके लाया है.वही इस बार लाए गए बारहसिंघों में एक बात और खास है,इस बार जिन 18 बारहसिंघो को लाया गया है बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व की विशेष टीम 7 मई की देर शाम को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से रवाना हुई और 7 और 8 मई की दरमियानी रात 2 बजे सभी 18 बारहसिंगा को मगधी कोर ज़ोन में बने बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है!
संदीप तिवारी खुलासा उमरिया