बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
मध्य प्रदेश में चारों तरफ चुनावी माहौल बना हुआ है। इसी बीच राजधानी की सबसे चर्चित सीट बैरसिया से मास्टर विश्राम सिंह वोध्द को मैदान में उतारा है। विश्राम सिंह ने बैरसिया विधानसभा 40 हज़ार वोटो से जीतने का आश्वासन दिया है । भाजपा को निशाना बनाते हुए विश्राम सिंह ने कहा कि आज जो हमारे बैरसिया के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भाजपा और मामा कंश द्वारा भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है, उसके विरुद्ध में हमारी लड़ाई है। आपको बता दें कि प्रेस वार्ता के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिश्वतखोरी,भ्रष्टाचार और लालच जैसे मुद्दों को खत्म करने का संकल्प लिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा से नाराज होकर अपनी पूरी टीम के साथ बसपा में सम्मिलित हुए राजकुमार कुशवाह बहुजन समाज पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जनता जनार्दन की पार्टी है, यह शब्द कहना बेईमानी होगी, क्योंकि आज तक पार्टी ने किसी स्थानीय प्रत्याशी को और नवयुवाओं तथा जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति को कभी आगे बढ़ने ही नहीं दिया। किसी बड़े पद पर पदस्थ नहीं किया। और उसके झंडे तले सभी प्रकार के भ्रष्टाचारों को आंख खोलकर देखते रहने का एक पुतला मात्र हमें बनाया जाता है। और जाति बाद के समीकरण में उलझाकर रखा जाता है।
978 Total Views