बसपा संस्थापक कांशीराम की जंयती पर आयोजित हुई जनसभा

  1. *बसपा संस्थापक कांशीराम की जंयती पर आयोजित हुई जनसभा*
    सीहोर। बहुजन समाजपार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बुधवार को नगर के बाल बिहार मैदान पर विचार संगोष्ठी और जनसभा आयोजित की गई। जिसमें जिलेभर से बडी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और ग्रामीणजन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार,विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रभारी मप्र जियालाल अहिरवार, जोन प्रभारी विशेष अतिथि डा सीएल वंशकार, जोन प्रभारी भोपाल सीएस बौद्ध, जोनप्रभारी ज्ञानेश्वर गजभिए शामिल रहे। जनसभा को संबोधित प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को सकंल्प दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा की सरकार बनाना है। भाजपा सरकार में आज लोग परेशान है, महिला, किसान चाहे युवा सभी जन दिक्कत में हैं किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या करने को विवश है। युवा बेरोजगार है, प्रदेश में महिला अपराधों का ग्राफ बढता ही जा रहा है। दलित, आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और भाजपा नेता इनमें शामिल रहते हैं। भाजपा सरकार ऐसे लोगों को बढावा देती है और उनका संरक्षण करती है। ऐसी सरकार को हम उखाड फेंकना और बहुजनों की सरकार लानी है। कहा कि कांशीराम साहब ने अपना पूरा जीवन बहुजनों को अधिकार दिलानें में लगा दिया। उनकी मेहनत और सर्मपण से आज एससी,एसटी और पिछडे एक होकर साथ चल रहे हैं जिनको मनुवादी तोडने की साजिश करते रहते हैं। कांशीराम साहब के मिशन को आगे ले जाना है और बहुजन राज लाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रभारी जेपी दोहरे जी जिला प्रभारी धर्मेंद्र बंशकार जी जिला प्रभारी दिनेश राठौर पूर्व जिला अध्यक्ष अनोखी लाल मालवीय कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संजीव बौद्ध कोषा अध्यक्ष नवीन भैरव जी जिला महासचिव नर्सिंग भारती लक्ष्मी नारायण अहिरवार बंटी जाटो हरिओम बौद्ध मनोज पाटीदार धनराज थरेले राकेश बौद्ध अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search