आवेदक ने कोतवाली थाने में की शिकायत, पुलिस पर लगाए जांच पड़ताल में लापरवाही के आरोप
बैतूल। शहर के पटेल वार्ड निवासी एक युवक ने बडोरा ब्रिज पर दिनदहाड़े अज्ञात छह व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर सोने की चैन अंगूठी और 16 हजार नगदी लूट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत की है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इटारसी रोड पटेल वार्ड सदर निवासी पीड़ित युवक मनोज देशमुख पिता श्रीधर देशमुख उम्र 34 वर्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 23 मई को वह ग्राम जावरा (आठनेर) में शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह के बाद वह वापस आ रहे थे, इसी दौरान दोपहर करीब 1:30 बजे बडोरा माचना ब्रिज पर अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। सामने से गाड़ी अलग करने का बोलने पर अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित मनोज देशमुख ने बताया कि 6 लोगों ने उनके साथ मारपीट की, इसके बाद नगद करीब 16 हजार रू एवं गले में सोने की चैन और अंगूठी लेकर गाडी क्रमांक एम.पी. 135573 से फरार हो गए। इस दौरान घटना कारित करने वाले लोगों द्वारा असलम नाम के व्यक्ति से जल्दी गाड़ी चलाने का कहा जा रहा था। मनोज देशमुख ने बताया कि इसके बाद वे थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे। उन्होंने थाने में आवेदन देकर सारी घटना बताई। युवक का कहना है कि शिकायत आवेदन की थाने द्वारा उन्हें कोई पावती नहीं दी गई नाही मारपीट के चलते एमएलसी भी नहीं करवाई है। आवेदक ने अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
2,875 Total Views