भोपाल खुलासा सोनू शर्मा
भोपाल के पीपुल्स मॉल के पास रसधाम गार्डन मे जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल बना का जन्मदिन उनके मित्रो ने बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया, हम आपको बता दे की राजपाल जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष है जो लगातार समाज के हित मे कार्य करते है जन्मदिन की शुभकामनायें देने अध्यक्ष राजपाल बना को जय मां भवानी हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु हिंदू भी पहुचे, वही संगठन के समस्त कार्यकर्त्ताओ ने फूल मालाओ से प्रदेश अध्यक्ष राजपाल का स्वागत किया और फिर जन्मदिन मना कर शुभकामनायें दी, इस मोके पर जय मां भवानी हिंदू संगठन से भोपाल महानगर मंत्री शशांक श्रीवास्तव, संतोष हिंदू,पिपलिया से गीतेश साहू एवं सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!
3,834 Total Views