भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय
भोपाल। संभागीय स्तर पर विदिशा में बजाज फाइनेंस टीम द्वारा महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एएसएम. श्यामसिंह परमार एवं बीएसएम. महेंद्र गिरी,मनीष शर्मा,बृजमोहन मालवीय,अमित शर्मा, विवेक गोस्वामी की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। आपको बता दें कि जिन फाइनेंस टीम के इक्जुकेटिव द्वारा बिजनेस ग्रोथ अकाउंट एग्रीगेटर केटैक्स आई-आर-एफ और ऑल राउंडर इन सभी बजाज एफ ओ एस.को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को आगे भी इसी तरह से कार्यक्रम करने की सहानुभूति दी और सेमिनार में पहुंचे सभी अथितियो का सम्मानित किया गया। बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।