बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बजाज फाइनेंसर अनिल मालवीय द्वारा 50 बिल प्लस करने पर ब्रांच बैरसिया के मैनेजर महेंद्र गिरी ने सत्यम कम्युनिकेशन ऑनर्स वीरेंद्र सिंह ठाकुर को प्रतीक चिन्ह एवं मिठाई भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। बही वीरेन्द्र ठाकुर ने बजाज फाइनेंसर अनिल मालवीय की बजाज फाइनेंस मैनेजर से बहुत प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल आपकी कम्पनी का नाम रोशन करने मे आपकी बहुत ही मदद करेगा अनिल एक ईमानदार लगनशील मेहनती कार्यकर्ता हैं। बजाज फाइनेंस कंपनी का हृदय से आभार जो हमारे व्यवसाय को बड़ाने में बहुत ही योगदान दिया गया। अनिल मालवीय द्वारा यह बिल किए गए उनका भी सत्यम कम्युनिकेशन की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद।
1,393 Total Views