उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम चरगवां में आज एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गई दरअसल एक बन्द कमरे में पति और पत्नी थे जब आज सुबह काफी देर तक दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो बंद कमरे में घायल पत्नी के बगल में पड़ी थी पति की लाश दीवार में लिखा मिला सुसाईड नोट
- घटना स्थल पर दीवार में लिखा मिला है कि मेरे घर के आदमी को न फसाना हम दोनों अपनी से मर गए है पोस्टमार्टम ना कराना
घटना की सूचना पुलिस को दी गई घायल महिला को जिला चिकित्सालय उमरिया में प्राथमिक ईलाज के लिए भर्ती कराया गया वही मृत युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।बताया जा रहा है कि ग्राम लोढ़ा निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल देर रात शामिल होने के लिए अपने ससुराल ग्राम चरगवां पहुँचा था लेकिन दोनों का शादी में जाने के नाम पर पति पत्नी में विवाद हो गया। और सुबह दोनों में एक कि पति की मौत और पत्नी घायल अवस्था मे मिली। पुलिस विवेचना में जुटी हुई है कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है और उसकी पत्नी कैसे घायल हुए है।
संदीप तिवारी खुलासा उमरिया