प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौरोजाबाद में उल्लास, मंदिरों में भव्य सजावट
हम राम जी के रामजी हमारे हैं के भक्ति में डूबा नगर
नौरोजाबाद नगर के राम मंदिर में जगह-जगह से पहुंचेंगे भक्ति
आज होगी बड़ी दीपावली घर-घर चलेगा दीप
संदीप तिवारी<> नौरोजाबाद:- उमरिया जिले के समस्त मंदिर में सजावट एवं प्रभु राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के सभी धार्मिक स्थलों में भक्तों के द्वारा मंदिरों को एक अनोखे अंदाज में सजाया गया है
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर
राम… जिनमें संपूर्ण सृष्टि समाहित है। अयोध्या में उनके भव्य मंदिर के लोकार्पण और मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उमरिया के सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है ढोल नगाड़े एवं प्रभु श्री राम की झांकी निकलीं जा रही है पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई जा रही है मंदिरों में सुबह से ही भजन कीर्तन और पूजा पाठ चालू है जहां श्रद्धालु प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई इस ऐतिहासिक पल को अविस्मरणीय बना लेना चाह रहा है। वातावरण कुछ ऐसा बना है, जैसा अवधपुरी में प्रभु श्रीराम का प्राकट्य हुआ हो। ठीक वैसा ही, जैसा गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है कि-
ध्वज पताक तोरन पुर छावा। कहि न जाइ जेहि भांति बनावा।।
सुमनवृष्टि अकास तें होई। ब्रह्मानंद मगन सब कोई।।
प्रभु श्रीराम के जन्म के समय पूरी अवधपुरी ध्वजा, पताका और तोरण से छा गई थी। आकाश से पुष्पवर्षा होने लगी थी। सभी लोग ब्रह्मानंद में मग्न हो गए थे। उस शोभा का वर्णन तुलसीदास जी भी नहीं कर सके थे। आज भी ठीक उसी तरह का वातावरण है
कहीं छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा प्रभु राम की छायाचित्र और रंगोली बनाते हुए दिख रही है तो कहीं झांकी निकल जा रहा है साथ में सभी मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ प्रभु राम के आने की खुशी में भक्तों के द्वारा घूमते हुए नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में आज नौरोजाबाद के नगरी में भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारा प्रसाद का व्यवस्था की गई है साथ में राम मंदिर पीपल चौक में सुबह से ही सुंदरकांड महा आरती एवं दीप जलाकर जय जय श्री राम के जयकारे के साथ भक्ति में रंगते हुए नजर आएंगे
नगर के मध्य में स्थित राम मंदिर नौरोजाबाद में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या की तैयारी पूर्ण हुई आज़ दिनांक 22 एक 2024 में राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम का विवरण
प्रातः 9:00 बजे से सुंदरकांड प्रातः 11:00 बजे से 1:00 तक एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण 1:00 बजे महाआरती प्रसाद
संध्या काल दीपोत्सव एवं भजन संध्या भी होगा जिसमें नौरोजाबाद नगर के सभी भक्तगण उपस्थित होंगे!
8,671 Total Views