प्राचीन शिव मंदिर देवल घाट पहुंचे भक्त
दामजीपुरा/सावन के पहले सोमवार को रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर भक्तों ने मंदिरों में भगवान शिव कि विधि विधान से पूजा की । बता दें कि हिंदू धर्म में सावन के महीने के साथ ही इसके हर एक सोमवार का भी विशेष महत्व होता है। इस बार यह महत्व दो गुना होगा क्योंकि इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 साेमवार होने वाले हैं। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इससे भगवान शिव प्रत्येक मनोकामना पल भर में पूरी कर देते हैं।भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा क्षेत्र में भी शिव मंदिर देवल घाट में भक्तों की खासी भीड़ नजर आ रही है सावन माह का पहला सोमवार सिवभक्त प्राचीन शिव मंदिर देवघाट पहुंचे मां ताप्ती नदी में स्नान कर जल कवाड़ में भर कर भोले बाबा को जल अभिषेक किया गया एवं ग्राम दामजीपुरा आ कर माता मंदिर सिव मंदिर जा कर जल चढ़ाया गया इस मौके पर अमृतलाल राठौर लालन राठौर अकलेश गुजर महेश ठाकुर राजेंद ठाकुर राम सिरायकर मनीष ठाकुर मदन भलावी समस्त शिव सक्त मौजूद रहें
2,797 Total Views