प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से की कांग्रेसजनों ने भेंट
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के नेतृत्व में राज भवन के घेराव कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजाराम बड़े भाई, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री धीरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेट के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ से भेंट की। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आदि मौजूद थे।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ सरकार द्वारा की गई ऋण माफी, बिजली बिल माफी और अन्य जन हितैषी नीतियों के बल पर एक बार फिर से कांग्रेस सरकार वापसी करेगी। उन्होंने बताया कि जनता और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता आगामी विधान सभा चुनावों में ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जनता ने मन बना लिया है। राजधानी भोपाल में कांग्रेस के जंगी आंदोलन में सीहोर, आष्टा, नसरुल्लागंज, बुधनी, इछावर, श्यामपुर, जावर सहित आस-पास के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. तोमर के नेतृत्व में पहुंचे थे।