भेरूंदा खुलासा
धर्मेंद्र योगी
प्रजापति परिवार के लोगों ने जताया विरोध पिडीयो से है हमारा जमीन पर कब्जा जिससे परिवार की चल रही है जीविका अब प्रशासन ने हटाने का दिया नोटिस
मामला । सीहोर जिले के भेरूंदा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सात देव का है जहां पर प्रजापति समाज द्वारा विरोध जताते हुए प्रशासन से गुहार लगाते हुए अपने पूर्वजों की जमीन को वापस लेने के लिए संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया।
परिवार के सदस्य हेमराज ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से जगह रोक अपके परिवार का भरण पोषण करने के लिए उस जगह पर ईट भट्ठा लगाकर ईट बेचकर परिवार पाल रहे हैं सब लोगो ने सरकारी जगह पर कब्जा किया तो हमने भी जगह रोक ईट का भट्टा लगाकर ईट बेच रहे है जिससे पुरा परिवार पल रहा है अभी कुछ दिन पहले नायब तहसीलदार और पटवारी सहित पुलिस के जवान आए थे प्रशासन के सामने दो जेसीबी मशीनें चलवाकर घाट का रास्ता साफ किया और दुसरे दिन रास्ते पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा तार फेंसिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया।
6,271 Total Views