भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय
भोपाल। पूर्व डीएसपी रवेंद्र चावरिया के ईस्ट मित्रों द्वारा उनका जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दें कि जन्म दिवस के शुभ अवसर पर द नेशनल पॉवर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी और सभी संरक्षकों एवं वरिष्ठ पद अधिकारियों की अनुसंशा पर रवेंद्र चावरिया को ग्रुप के संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। साफा बांधकर, पुष्प मालाएं पहना कर,पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए द नेशनल पावर ग्रुप में रवेंद्र चावरिया का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। रवेंद्र चावरिया नने पिछले कई वर्षों से पुलिस प्रशासन के माध्यम से अधिकारी के रूप में देश भक्ति,जन सेवा का कार्य महत्वपूर्ण रूप से किया है। रवेंद्र चांवरिया हसमुख, मिलनसार, सामाजिक, लग्नशील,धार्मिक एवं सांस्कृतिक,कार्यक्रमों में सक्रीय रूप से सेवा कार्य सहित अनेक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले समाज सेवी माने जाते हैं। वहीं चावरिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए। पूरे प्रदेश में ग्रुप का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। ग्रुप को धन्यवाद सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं रवेंद्र के प्रिय जनों द्वारा जन्म दिवस और ग्रुप के संरक्षक बनने पर दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की गई।
7,627 Total Views