पुलिस की पत्रकार वार्ता नही क्या गंज थाना बना कॉमेडी का मंच?
अजब गजब की प्रेस कांफ्रेंस करते बैतूल के वरिष्ठ अधिकारी- बैतूल में पुलिस अधिकारी एसडीओपी श्रष्टि भार्गव आजकल इतनी व्यस्त है कि 28/05/2023 को पुलिस मीडिया ग्रुप में पीसी के लिए सूचना जारी होती हैं हम सभी पत्रकार गंज थाना भी पहुचते है वहाँ आबकारी में हुई शराब चोरी की कान्फ्रेंस होनी थी अपराध क्रमांक 181/23 में धारा 457,380 में अपराध होना बताया गया, एक बड़ी बात बैतूल एसडीओपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आती हैं केवल फोटो खिचवाती है और चली जाती है हमारे कुछ वरिष्ठ पत्रकार बन्धु भी गंज थाने में उपस्थित थे न पानी के लिए पूछा न खुलकर चर्चा की गई न अपराधियों पर प्रकाश डाला। गजब की मैडम इतना समय भी नहीं कि सम्पूर्ण चर्चा पत्रकारों से कर सके।
*यह है मामला*
बैतूल शहर के पुलिस विभाग मैं पत्रकारों के क्या महत्व है।रविवार पत्रकार वार्ता में पता चल गया जहां रविवार के दिन गंज थाने में पत्रकार वार्ता रखी गई थी जिसका समय 12:00 बजे का दिया गया था जहां एक दो पत्रकार के पहुंचने पर एसडीओपी मैडम ने चोरी के खुलासे मैं अपनी औपचारिकता निभाते हुए उन दो पत्रकारों को ही 30 सेकंड की बाईट देदी वही कुछ वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि अगर एसडीओपी सृष्टि भार्गव को जब प्रेसवार्ता ही नहीं करनी थी ओर फोटो ही खिचाना था तो पत्रकारों को बुलाया क्यों मैडम आप आपने ही फोन से फोटो खींचकर पुलिस मीडिया ग्रुप में डाल देते हैं प्रेस नोट जारी कर ओपचारीता निभाने की जरूरत भी नही पडती।वही जब कुछ पत्रकारों ने मैडम को कॉल कर बाइट केेे लिए कहा तो मैडम ने पत्रकारों से कहा कि मैं टीआई को बोल देती बाईट दे देंगे लेकिन टीआई साहब भी बाइट देनेेेेेेेे से इनकार करते रहे हो बोले मैडम से ही लीजिए आप
3,586 Total Views