पीडीएस भवन पंचायत भवन जर्जर हालत में लेकिन मरम्मत का कार्य अब तक नहीं हुई राशि निकाल लिया जाता
अंबिकापुर विकासखंड के जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम लीम्हा पीडीएफ भवन एवं पंचायत भवन की मरम्मत का कार्य अब तक नहीं हुई लेकिन मरम्मत के नाम पर 15 वित की राशि मई और जून में निकाला जाता है लेकिन मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया अभी तक आखिरकार क्यों इस तरह की लापरवाही ग्राम के सरपंच सचिव क्यों कर रहे
साथ ही जनपद के सीईओ एसडीओ को कोई खबर नहीं या फिर प्रशासनिक राशि का बंदर बाट मे अधिकारियों का सहयोग होता होगा तभी तो इस तरह से सेनेटरी के नाम पर तो हैंडपंप मरम्मत के नाम पर तो भवन मरम्मत के नाम पर प्रशासनिक राशि का दुरुपयोग किया जा रहा लेकिन शासन प्रशासन को कोई परवाह नहीं
इसी प्रकार से भ्रष्टाचार के खबर टीवी चैनलों एवं पेपरो पर खबरें प्रकाशन होती है हमेशा लेकिन छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मामले की जांच तक नहीं कराया जाता
सरगुजा कलेक्टर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे ग्रामीण,
3,908 Total Views