इस बार हज यात्रा कैश लैस होगी। ये फैसला केंद्र सरकार का है। केंद्रीय सरकार की पहल पर अब भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसके लिए फॉरेक्स कार्ड उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए हज यात्री सऊदी अरब में रियाल (विदेशी मुद्रा) निकाल सकेंगे। अपनी क्षमता अनुसार रिचार्ज भी कर सकेंगे।
यह कार्ड लेने के लिए हज यात्रियों को भोपाल में न्यूमार्केट स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच में संपर्क करना होगा। यहां कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का पालन जरूरी होगा। यदि यह कार्ड यात्रा के दौरान खो जाता है तब भी हज यात्री बैंक से अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकेगा।
फॉरेक्स कार्ड
यह एटीएम कार्ड की तरह ही होगा। फॉरेक्स कार्ड से मक्का, मदीना या जेद्दा में रियाल निकाले जा सकेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा। इस कार्ड पर लेनदेन भी हो सकेंगे। अगर कार्ड में रुपए खत्म हो जाते हैं तो भारत में अपने परिजनों को फोन करके अपने कार्ड में रुपए ट्रांसफर करवा सकते हैं।