Monday, 23 October, 2023

पल-पल बदलता समीकरण सतीलाल ने किया घर वापसी/पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह से सतीलाल ली सदस्यता

पल-पल बदलता समीकरण सतीलाल ने किया घर वापसी

पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री ज्ञान सिंह से सतीलाल ली सदस्यता

 

संदीप तिवारी/ उमरिया:- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जैसे ही प्रत्याशियों को टिकट का घोषणा हुई उसके बाद मध्य प्रदेश के कुछ विधानसभा में कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया कोई बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर तो कहीं कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर विरोध देखने को मिला

बांधवगढ़ विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे बैगा नेता सतीलाल को जब कांग्रेस ने टिकट नहीं दी तो उनके सुर बदले बदले से नजर आने लगे देर सही लेकिन सतीलाल ने एक अच्छा फैसला करते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद आदिवासी कद्दावर नेता ज्ञान सिंह से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और भाजपा का दामन थाम लिया

भाजपा से नगर परिषद के अध्यक्ष रहे चुके है सतीलाल

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाने वाले बैगा cनेता पूर्व में नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके सतीलाल बैग अभी वर्तमान में नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के पार्षद हैं सतीलाल बैगा ऐसा क्या समीकरण बन की कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिए बैगा समाज नगरी क्षेत्र नौरोजाबाद में सती लाल बैगा का एक अच्छा वोट बैंक है पूर्व में विधानसभा के निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़े सती लाल बैगा नगरी क्षेत्र के 14 वार्ड ऑन से एक अच्छा वोट हासिल किए थे पूरे 14 वार्डों में सतीलाल कांग्रेस और बीजेपी से आगे थे विधानसभा चुनाव 2018 विधायक शिवनारायण सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया साथ ही कांग्रेस से ध्यान सिंह मैदान के उतारे गए। इसके साथ-साथ भाजपा नेता सतीलाल बैगा ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतर गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवनारायण सिंह 59158, ध्यान सिंह 55255 और सतीलाल बैगा ने 18663 मत प्राप्त किए और शिवनारायण सिंह ने 3903 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया।हालांकि मतों का यह अंतर कांग्रेस की लोकप्रियता से नही बल्कि सतीलाल बैगा के बगावत करने से आए थे ऐसा राजनैतिक जानकारो का कहना है। अब सतीलाल ने जब कांग्रेस छोड़ भाजपा मे चले गए तो अब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लाग गया है, अभी जल्द नगर परिषद के दो अन्य पार्षद भी भाजपा का दामन थाम सकते है ऐसा कयास लगाया जा रहा है की जल्द ही नगर परिषद में बड़ा उलट फेर हो सकता हैं, जिसका आसार सीधे चुनाव मे देखने को मिल सकता है, वही दूसरी ओर कांग्रेस के एक अन्य नेता जल्द ही गोंडवाना का दामन थामने वाले है!

 6,868 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,303 Total Views

Search