पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, एसपी कार्यालय पहुंच की शिकायत
सीहोर। साधना न्यूज इलेक्ट्रिी के ब्यूरो प्रेम राय ने अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंकर शिकायत की है कि हमारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई गई, जिस पर शहर के कई ठेकेदार तिलमिला उठे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पेटी पर ठेके लेने वाला ठेकेदार
आशीष पचौरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार प्रेम राय को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि यदि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठायेगें तो भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार हमारे साथ अभद्रता करेंगे। आगे बताया कि कई दिनों से सीहोर जिले के अंदर कई ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके खिलाफ खुलासा न्यूज़ एवं प्रेम न्यूज़ एवं साधना न्यूज़ द्वारा प्रस्तुति की जा रही है जिसके चलते गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों की पोल खुलती जा रही है यही कारण है कि ठेकेदारों द्वारा पत्रकारों को धमकियां मिलना एक आम बात हो गई है। प्रेम राय ने यह भी कहा कि जब कोतवाली टीआई द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है पर एफआईआर नहीं की जाती है। तब जाकर प्रेम राय पत्रकार एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की। जिस पर जाकर एसपी महोदय द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।