बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के ग्राम रमपुरा खुर्द मे एक महिला की लास अपने घर के दिल्लान मे खटिया पर पडी मिली। जिससे पूरे गांव में फैल गई।बैरसिया पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची। जहां घटना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा,नीरज चौरसिया,आनंद कलादगी एसडीओपी बैरसिया के मार्गदर्शन में दिशानिर्देश प्राप्त किये गये । आपको बता दें कि घटना के बाद एफ.एस.एल. वैज्ञानिक अधिकारी को मौके पर बुलाया जिनके द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया । मामला संदेहास्पद होने से मृतिका के शव पंचायतनामा कार्यवाही उपरांत पोस्ट मार्टम कराने हेतु लीगल गांधी मेडीकल कालेज भोपाल भेजा गया। पीएम कर्ता डाक्टरो द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने के कारण होना बताया गया। जिस पर थाना बैरसिया मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।अधें कत्ल का मामला होने से लगातार वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मानीटरिंग की जा रही थी।पुलिस टीम द्वारा तकनीकि तथा बुनियादी आधारो पर खुलासा हुआ कि विवेचना के दौरान मृतिका के पति द्वारा जो बयान दिये गये जिनकी पुष्टि तकनीकि आधार पर की गई, तो पुलिस को उसके पते पर संदेह उत्तपन्न हुआ।मृतिका के परिजन एवं अन्य ग्रामीणो से पूछताछ की गई तो शुरूआती पूछताछ मे ही पुलिस टीम को मृतिका के पति के अवैध संबंधो के बारे मे जानकारी लगी उक्त आधार पर पुलिस ने तत्परता से विवेचना की तो पाया गया कि मृतिका के पति का गांव की रहने वाली एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध थे। जिसके चलते मृतिका व आरोपी सौदान सिंह का पूर्व मे कई बार विवाद भी हुआ है। घटना दिनांक को भी मृतिका का पति उसकी प्रेमिका के घर मे रंग रंगेलिया मना रहा था। तभी वहां पर मृतिका पहुंच गई। उसी समय मृतिका व आरोपी का आपस मे विवाद हुआ तभी आरोपी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर क्षण भर मे मृतिका को नाले के पास ले जाकर मौके पर पडी लकडी से आरोपी ने मृतिका का गला दबाया तथा प्रेमिका ने मृतिका के हाथ पकडे जब मृतिका की मृत्यु हो गई तब किसी को घटना के बारे मे पता न चले एवं पुलिस व गांव वालो को मृतिका की मृत्यु अचानक या किसी बीमारी से होना लगे इसलिये आरोपी व उसकी प्रेमिका ने मृतिका को नाले के पास से उठाकर खुद के घर के दिल्लान मे खटिया पर सोने की स्थिति मे लिटा दिया तथा आरोपी महिला द्वारा मृतिका के कपडे व बाल ठीक कर सोने जैसी स्थिति मे किये गये ताकि किसी को उन पर शक न हो सके पंरतु पुलिस ने तकनीकी व बुनियादी आधारो पर अथक प्रयास व कडी मेहनत कर मात्र 24 घण्टे मे अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को गिरप्तार कर न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया। पुलिस टीम– उक्त कार्यवाही में आनंद कलादगी (i.p.s) एसडीओपी,नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी,रिंकू जाटव,कोमल वर्मा,सचिन गुर्जर,नरोत्तम सिंह ,दिवेश मालवीय,नीरज दांगी,शीला दांगी,मुश्ताक अहमद सायबर सेल देहात भोपाल का विशेष योगदान रहा।
6,520 Total Views