Tuesday, 20 June, 2023

नौरोजाबाद के लोक सेवा केंद्र के आधार सेंटर में मची लूट

नौरोजाबाद के लोक सेवा केंद्र के आधार सेंटर में मची लूट

संदीप तिवारी:- उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील मुख्यालय मे लोक सेवा केंद्र संचालित है लोक सेवा केंद्र में आधार सेंटर बनाया गया है जो लोगो की सहूलियत के लिए बनाया गया पर यहां के आधार सेंटर के कर्मचारी के द्वारा लोगों से आधार में मामूली त्रुटि सुधार के लिए ₹600 की मांग करते हैं

जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती है और लोगों से ₹600 लेते हैं इसके बाद हितग्राहियों से कहते हैं इस बात का आप कहीं जिक्र ना करें कि हमने आप से ₹600 लिया है आज एक पीड़िता ने बताया कि मैं अपने बच्चे का आधार कार्ड सुधारवाने आई थी आधार सेंटर में पदस्थ महिला कर्मचारी ने हमसे ₹600 ली है तब जाकर कहीं आधार सुधार कार्य किया है

 

ऐसे के भोले-भाले ग्रामीणों से प्रतिदिन अवैध रूप से पैसा वसूला जाता है और इसमें लोक सेवा केंद्र के लोगों की माने तो संचालक के मिलीभगत से लूट की जाती है आधार बनवाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूला जाता है तहसील कार्यालय के अंदर संचालित लोक सेवा केंद्र में आधार सेंटर कई ऐसे मामले हैं जिस पर जांच होना अति आवश्यक है कि हर काम के लिए पैसे लिए जाते हैं लोक सेवा केंद्र में दिए जाने वाले आवेदनों में भी काफी गड़बड़ी की आती है आवेदक परेशान होते हुए नजर आते हैं

लोक सेवा केंद्र में कहीं नहीं है सूचना पटल पर शुल्क का चस्पा

नौरोजाबाद तहसील में
लोक सेवा केंद्र में लिए जाने वाले शुल्क का कहीं भी सूचना पटल पर चस्पा बड़े बोर्ड नहीं है जिससे किसी को भी नहीं मालूम हो पाता कि हमें किस बात का कितना शुल्क देना है वहां पर पदस्थ कर्मचारी जो भी बोल देते हैं आमजन को वह राशि देनी पड़ती है यहां पर ली जाने वाली सूचनाओं की ली जाने वाली सेवाओं की सूची साजन की जगह पर चर्चा होनी चाहिए ताकि लोगों को मालूम हो सके किसका कितना सेवा शुल्क देना है,
वही वकील सोमदत्त गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि

लोक सेवा केंद्र में भारी पैमाने में भ्रष्टाचार हो रहा है वास्तव में आए दिन जितने भी आवेदन कर्ता गण आते हैं आवेदन लोक सेवा केंद्र में जमा करने जाते हैं उनको पावती नहीं मिलती है और जो आवेदन जमा होते हैं वह कभी कबार दो-चार दिन बाद आवेदन करता आता तो उसको पक्षकार आता है तो उसको आवेदन भी नहीं मिलता है समय पर पावती नहीं मिलती कई बार ऐसी स्थिति भी आती है पक्षकार अपील करने जाता है तो समय अवधि पर समय अवधि पर अपील करने जाता है तो अपील भी नहीं ली जाती दूसरी चीज की यहां पर यह समस्या है

 

देवदास चौधरी जो लोक सेवा केंद्र के संचालक है उनके द्वारा जो कर्मचारी रखे जा रहे हैं पदत कर्मचारियों का वहां पर व्यवहार अच्छा नहीं रहता है लोगों के प्रति लोगों का काम समय पर नहीं हो पा रहा लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है जिस पर जिले के मुखिया को तत्काल जांच करवाते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए

 3,245 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search