नेता प्रतिपक्ष की दो टूक टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी ना कमलनाथ की चलेगी

संदीप तिवारी:- उमरिया। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उमरिया, जिले के दोनों विधानसभा (मानपुर एवं बांधवगढ़) कांग्रेस के ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व बूथ लेवल सहित संभावित प्रत्याशियों की ली बैठक,आगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह एक दिवसीय दौरे पर उमरिया पहुंचे, जहां वे जिले के दोनों विधानसभा (मानपुर एवं बांधवगढ़) कांग्रेस के ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व बूथ लेवल सहित कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई साथ ही उमरिया जिले की दोनों विधानसभा से उम्मीदवारी पेश करने वाले संभावित उम्मीदवारों की जमकर क्लास भी लगाई। वही मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तय किया है की विधानसभा वार आए नामों का सर्वे कराया जाएगा जिनका नाम सर्वे में जनता के बीच से आएगा, उसी को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा वहीं टिकट के वितरण में ना मेरी चलेगी ना कमलनाथ की चलेगी।

एमपी में विधान परिषद के गठन का नेता प्रतिपक्ष ने किया ऐलान।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गठन के बाद किया जाएगा विधान परिषद का गठन,नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने उमरिया में किया ऐलान शिवराज सिंह को बताया घोटालेबाज मुख्यमंत्री,धर्म की राजनीति से खुद को दूर रखने का दावा करते हुए कर्नाटक चुनाव पर ली चुटकी कहा-जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ऐलान किया है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विधान परिषद का गठन किया जाएगा,डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश की आरक्षित विधानसभा सीटों में सामान्य पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता कड़ी मशक्कत करते हैं लेकिन उन्हें राजनीति में उचित मुकाम नही मिलता लिहाजा विधानपरिषद का गठन कर ऐसे जमीनी कार्यकर्ता को तवज्जो देने का कार्य किया जाएगा,नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को उमरिया दौरे पर थे जहां उन्होंने नगरपालिका के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया,इस दौरान भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह समेत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह,नगर पालिका उमरिया की अध्यक्ष मति रश्मि सिंह,उपाध्यक्ष अमृतलाल,कांग्रेस नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह सहित पदाधिकारी मौजुद रहे,आयोजन को विधायक शिवनारायण सिंह नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने भी संबोधित किया।

नगरपालिका ने नेता प्रतिपक्ष का किया नागरिक अभिनंदन

नगर पालिका उमारिया के द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की मौजूदगी में नगर के विभिन्न वार्डो में प्रस्तावित तकरीबन नौ करोड़ रुपये की राशि के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कराया गया इस दौरान आयोजित मंचीय कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष का पुष्पहार से नागरिक अभिनंदन किया।

नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सिंह को घेरा

मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऊपर जमकर हमला बोला,नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सिंह को देश का सबसे बड़ा घोटालेबाज सीएम बताते हुए यहां तक कह दिया कि इनके कार्यकाल में घोटालों की फेहरिश्त लंबी है और अगर घोटालों की प्रतिस्पर्धा कराई जाए तो शिवराज सिंह को डायमंड का दर्जा मिलेगा,नेता प्रतिपक्ष ने उमरिया दौरे के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया जहां विधानसभा के दावेदारों से वन टू वन चर्चा भी की हालांकि टिकट वितरण के लिए उन्होंने पूरा जिम्मा कमलनाथ और सर्वे के ऊपर छोड़ दिया है,नेता प्रतिपक्ष ने धर्म की राजनीति से खुद को दूर बताया हालांकि उन्होंने अपनी बातचीत में हालिया सम्पन्न हुए कर्नाटक चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कह ही दिया कि जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली।

संदीप तिवारी खुलासा उमरिया

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search