बैतूल।आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा शुक्रवार को राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक में निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की अभी से समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का संयुक्त भ्रमण कर आवश्यक तैयारियों का आकलन करने के लिए कहा गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी सहित एसडीएम, राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।बैठक में सभी थाना अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर की कार्रवाई की समीक्षा की गई। इसी तरह विगत निर्वाचन में पंजीबद्ध अपराधों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली गई। जिला बदर से संबंधित प्रकरण शीघ्रता से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। आबकारी अधिनियम के तहत प्रचलित प्रकरणों में शीघ्रता से कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।बैठक में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों से मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों में कहा गया कि निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के भवन की स्थिति, वहां पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, शेड व्यवस्था, पहुंच मार्ग की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र की वल्नेरेविलिटी मैपिंग भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि क्रिटीकल मतदान केन्दों का अभी से आकलन किया जाए। इसके अलावा शेडो एरिया की जानकारी भी तैयार की जाए। विभिन्न क्षेत्रों में एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एफएसटी एवं लेखा टीमों की तैनाती की भी तैयारी पूर्व में सुनिश्चित कर ली जाए। बैठक में शस्त्र जमा करवाने हेतु लायसेंसी व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने के भी निर्देश दिए गए। विधानसभा क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम की तैयारी की भी समीक्षा की गई।