भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन के तृतीय तल की छतों में टार फेल्टिंग का कार्य किया जा रहा है, पहली बात तो यह है कि बारिस अंतिम चरण में है और यह कार्य बारिस शुरू होने के पूर्व का है जो कि संबंधित विभाग द्वारा अब किया जा रहा है, जिससे कार्यालय/कार्यालय कक्षोंं में बारिस का पानी न जाने पाये और कार्यालयीन दस्तावेजों की छति न हो। बीते महीनों में जब भारी बारिस हो रही थी तब किसी जिम्मेदार के द्वारा इस बारे में कोई खबर नही ली गई। सबसे ज्यादा विचार करने की बात यह है कि सभी नियमों कीअनदेखी करते हुए मध्यप्रदेश स्थित प्रमुख शासकीय बिल्डिंग- सतपुड़ा भवन के टार फेल्टिंग कार्य में घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा है। ध्यान देने की बात तो यह है कि जब प्रशासन के कार्य में ही घरेलू सिलेण्डर का उपयोग हो रहा है, तो इसका जिम्मेदार कौन ?
3,549 Total Views