बैरसिया MP खुलासा
रविवार शासकीय सुभाष माध्यमिक शाला बसई बैरसिया में नव साक्षर भारत अभियान कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को प्रौढ़ शिक्षा देते हुए और उनकी परीक्षा लेते हुए मूल्यांकन किया गया।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में कुल 57 प्रौढ़ विद्यार्थी उपस्थित हुए। जिसमें 44 महिलाएं एवं 13 पुरुष शिक्षार्थी मूल्यांकन परीक्षा दी गई। साथ ही बैरसिया के बीआरसी. अधिकारीगण विकासखंडस मन्वयक आरके.गुर्जर , प्रौढ़ शिक्षा ब्लॉक सहसंयोजक ऊषा चौहान एवं सुभाष स्कूल के प्रधानाध्यापक – सीएल.इड़पाची, शिक्षक रामगोपाल गुप्ता ,महेंद्र साहू तथा आशाक्षर मित्र रुकमणी विश्वकर्मा , बबली सेन, विजय अहिरवार, दीक्षित, नरेश कुशवाह और रामबाबू मालवीय सहित सभी के प्रयासों से “नव साक्षर भारत अभियान कार्यक्रम” संपन्न हुआ।