नवीन शैक्षणिक सत्र 17 अप्रेल से प्रारंभ
शाला समय प्रातः करने की मांग
सीहोर।प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय संजय सिंह तोमर से चर्चा की। विदित है कि शासन के आदेश एफ 1-44 /2019/2020-2 राज्य शासन एतद द्वारा 17 अप्रैल को नया सत्र प्रारंभ हो रहा है । इन दिनों भीषण गर्मी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त कारणों से प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा छात्रों के हित में विद्यालय का समय प्रातः कालीन करने का निवेदन किया गया। ताकि शासन की मंशानुरूप नए सत्र में कक्षाओं में अच्छे वातावरण में छात्र-छात्राएं अध्ययन कर सके। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री तोमर ने सकारात्मक मांग को शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना,प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, हेमंत मालवीय, राजेंद्र परमार ,नरेश मेवाडा, जितेंद्र करमोदिया, राजेश तिवारी, महेंद्र बाथम, नरेश सवासिया, चन्दर वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, विनोद सेंगर, राजेन्द्र सेन,सलीम अंसारी , महेश अहिरवार, विनोद गुप्ताआदि मौजूद थे