भोपाल खुलासा सोनू शर्मा
आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा निशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के चौथे जत्थे को किया रवाना। मंत्री सारंग ने 101 बसों को उज्जैन के लिए किया रवाना। 5500 से अधिक श्रद्धालु करेंगे उज्जैन में बाबा महाकाल के निशुल्क दर्शन, यात्रा से पहले घर-घर किया गया था महाकाल दर्शन जाने के लिए पंजीयन। श्रद्धालुओं के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है , मंत्री सारंग की पहल पर हर रविवार को उज्जैन में निशुल्क दर्शन कर रहे नरेला विधानसभा के हजारों श्रद्धालु।वही उज्जैन यात्रा मे जाने वाली एक बस को मंत्री सारंग चलाते नजर आये
4,195 Total Views