नरखेड बेनोला के बाद अब गब्बर का आतंक पांढुर्ना मे
बैतूल शहर में जब से नए कप्तान आए हैं तब से जिले में लगभग अवैध कामों पर प्रतिबंध लगता नजर आ रहा है लेकिन जिस तरह जुआ चलने वाले जुए की फड़ चला रहे है उससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि शायद निचले स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हैं सब काम हो रहे हैं वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में जब से कप्तान ने टीम बनाई है तब से जुए की फड़ चलाने वाले लोग बैतूल में जुआन ना चला कर अब बैतूल से बाहर महाराष्ट्र तक पहुंच रहे है सूत्रों से मिली जानकारी में पांढुरना नरखेड में जमकर चल रहे है जुआ जुआ चलाने में गब्बर सिकरवार पंकु सेठ पंकज पटेल यह लोग नरखेड बेनोला के बाद अब पांढुर्ना में भी अपनी पकड़ बनाते हुए और मिलीन, रत्न, गोली चौकसे के साथ मिलकर जमकर चला रहे जुआ सूत्रों से मिली जानकारी में बैतूल के भी जुआरी गाड़ी भर भर कर पहुंच रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीक होता है कि जुए की फाड़ चलाने में नरखेड बिलोना के बाद अब गब्बर अपना आतंक पांढुर्ना में भी कायम रख रहा है आखिर क्यों पुलिस प्रशासन इन जुआरियों को नहीं पकड़ पा रहे