नगर में प्रथम बार वूमन्स वल्र्ड इंटरनेशन जेडीएस ब्यूटी एकेडमी का हुआ शुभारंभ
प्रिंस राठौर एवं धर्मपत्नि श्रीमती सोनम प्रिंस राठौर द्वारा जेडीएस ब्यूटी एके डमी किया उद्घाटन
सीहोर। सीहोर में प्रथम बार वूमन्स वल्र्उ इंटरनेशनल डब्ल्यु.डब्ल्यु.आई. दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त जेडीएस ब्यूटी एकेडमी का उद्घाटन स्थानीय समता पैलेस भोपाल नाका में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमति सोनल प्रिंस राठौर द्वारा किया गया। इस ब्यूटी एकेडमी में सभी प्रकार ब्यूटी कोर्स जो अभी तक दिल्ली मुम्बई अहमदाबाद कोटा जैसे बड़े शहरों में यूवतियाँ सीखने जाती थी अब वही कोर्स जेडीएस ब्यूटी एकेडमी के माध्यम से सीखने का अवसर प्राप्त होगा एंव आधुनिक तकनिकों एवं हर्बल ब्यूटी सर्विस भी दी जावेगी। इस एकेडमी की संचालिकाऐं श्रीमती जागृति लोधी एवं श्रीमती शिवानी चौधरी ने बताया कि इस एकेडमी में ऐसी बहने जिनके माता-पिता नही है, जो अनाथ निर्धन या किसी समय की पीढ़ा से गृस्त है, उन बहनों को नि:शुल्क ब्यूटी कोर्स कराया जावेगा, ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं जेडीएस ब्यूटी एकेडमी को अपनी शुभकामनाऐं दी एवं बताया कि कई योजनाऐं है जो एकेडमी के माध्यम से महिलाओं को प्रदान की जावेगा
1,417 Total Views