- नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को डॉ.अम्बेडकर पार्क व वार्ड में निर्माण कार्य हेतु खंगराले ने सौंपा ज्ञापन
सीहोर। मध्यप्रदेश अ.जा.ज.जा.पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री व सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर को अनुसूचित जाति बाहूल्य वार्ड क्रं. 11 में स्थित डॉ.अम्बेडकर पार्क में टूटी हुई टाईल्स की मरम्मत तथा पार्क की बाउण्ड्री वाल व डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा की कलर पेंट से पुताई तथा पार्क के अन्दर स्थाई चौकिदार एवं वार्ड के अन्य नाली, रोड, पुलिया, स्ट्रीट लाईट, पेयजल व्यवस्थ, साफ-सफाई तथा गरीब कच्चे मकानों के हितग्राहियों के पक्के मकान निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि डाली जाने की मांग की है। युवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा खंगराले की मांग अनुसार कार्य कराये जाने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रिंस राठौर द्वारा कार्य कराये जाने के निर्देश दिये जाने पर गंज क्षेत्र की जनता द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के सम्मानित अनेकों कर्मचारी मौजूद रहै
1,104 Total Views