Wednesday, 31 July, 2024

नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव ने नगरपालिका परिषद के विभिन्न वार्डो के 76 विकास कार्यों के लिए 06 करोड की स्वीकृति की मांग

नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव ने नगरपालिका परिषद के विभिन्न वार्डो के 76 विकास कार्यों के लिए 06 करोड की स्वीकृति की मांग

कोरिया नगरपालिका परिषद अध्यक्ष लालमुनी यादव ने नगरीय प्रशासन एव विकास विभाग मंत्री से अधोसंरचना मद वर्ष 2024-25 में नगर पालिका विभिन्न वार्डो के लिए 76 विकास कार्यों के लिए 06 करोड की स्वीकृति की मांग की है।

अध्यक्ष लालमुनी यादव ने बताया कि नगरपालिका परिषद् शिवपुर-चरचा क्षेत्र के विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पूर्व में जो विकास कार्य निरस्त किये गये थे जनता एवं वार्ड पार्षदों के मांग अनुसार पुनः प्रस्ताव तैयार किया गया है जिससे क्षेत्र का विकास हो सकें ।

सौपे पत्र में मांगो में वार्ड न. 01 धन्नू चकधारी घर से सोनी के घर तक सीसी रोड निर्माण, घन्नू चक्रधरी घर से संजय घर तक सीसी रोड निर्माण, एन.एच. मेन रोड से उप स्वास्थ्य केन्द्र तक सीसी रोड निर्माण कार्य, प्रमोद पासवान घर से निरंजन घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, बस स्टैण्ड से ललन सिंह घर तक विद्युत पोल विस्तार कार्य, छठ घाट से देवल्ला पटेलपारा तक विद्युत पोल विस्तार, कठौतिया पारा पीपल पेड से पण्डोपारा गुलाब घर एवं वार्ड क. 02 आंगनबाडी से पुराना शौचालय तक फुटपाथ निर्माण कार्य।

वार्ड क. 02 साधना सिंह घर से दोनो साईड मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, साधना सिंह घर से मेन रोड तक रोड मरम्मत कार्य, कालेज टेलर के पीछे से नज्जू घर तक आरसीसी नाली ढक्कन निर्माण कार्य, संतोष शर्मा घर से हनुमान मंदिर लाईन तक आरसीसी नाली ढक्कन निर्माण कार्य, मदन दुकान से पुराना पुलिस थाना तक फुटपाथ निर्माण कार्य, गोपी नाथ दुकान से भाभाराम के घर तक सीसी रोड निर्माण।

वार्ड क. 03 मेन रोड से सांई गार्डन तक फुटपाथ निर्माण कार्य, वार्ड क. 04 सुरेश साव घर से सी.एच.पी. मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण, कमलसाय घर से बृजकिशोर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, समारू घर से समसुददीन घर तक सीसी रोड मरम्मत कार्य 20 वार्ड क. 04 गुलशन बंजारे घर से महेन्द्र घर तक ग्राउण्ड में फुटपाथ निर्माण कार्य, गणेश पण्डाल से रवि भोला घर तक सीसी रोड मरम्मत, आदर्श स्कूल से पुलिया तक रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य।

वार्ड क. 05 अनिल सिंह दुकान से संतोष चौहान घर तक रोड मरम्मत कार्य, सतनाम धाम से धीर साय घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, जय मंगल घर से रतनसाय घर तक रोड मरम्मत कार्य, सईद काशी घर से विनोद साहू घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।वार्ड क. 06 सामुदायिक भवन के पीछे से बाउण्ड्रीवाल तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क. 07 उर्मिला देवी घर से कुआं तक फुटपाथ निर्माण कार्य, तनबू घर से विश्वकर्मा घर तक सीसी रोड एवं रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य, भागवेन्द्र घर से बी. टाईप कालोनी तक आरसीसी नाली ढक्कन निर्माण कार्य,

किरताल मिस्त्री घर से पीपल पेड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, मनोज मोदी घर से काशीम घर तक रोड मरम्मत कार्य, पंडित जी घर से पटवा घर तक सीसी रोड मरम्मत कार्य, पारस महराज घर से धमेन्द्र सिंह घर तक सीसी रोड एवं रिटर्निंग वाल निर्माण, मटन मार्केट से गैस गोदाम तक गौरव पथ में बी.टी. रोड निर्माण कार्य।

वार्ड क. 08 पारस घर से गोपाल सिंह घर तक रोड मरम्मत कार्य, रामलखन घर से नाला तक रोड चौडीकरण कार्य, साई मंदिर के सामने रोड मरम्मत कार्य, चिल्ड्रन से बी.एस.एच.एल. टावर आभा गार्डन होते हुये नगरपालिका तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य, प्रभात शर्मा घर से रिषी चौबे घर होते हुये पटेल के घर तक रोड मरम्मत कार्य

वार्ड क. 09 सतीश सिंह घर से बनारसी कैंटीन तक रोड मरम्मत कार्य, आंगनबाडी से बबुआराम घर तक रोड मरम्मत कार्य, निरूपा घर से रघुनाथ घर तक आरसीसी नाली निर्माण, अंचल घर से रामेश्वरी घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, भरत घर से संतोष घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य।

वार्ड क. 10 आटा चक्की से अरमान घर तक रोड चौडीकरण कार्य, राकेश घर से जुनैल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, शिवमुरत घर से रामदेव घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, डा सुधीर मुमताज मछली वाले घर से खालिद घर तक रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य, मैमुनदीन घर से बाजोदास घर तक फुटपाथ निर्माण कार्य, अनवर घर से सुग्गा घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।

वार्ड क. 12 राजेन्द्र लोहार घर से सत्यनारायण घर तक आरसीसी ढक्कन निर्माण कार्य, राम मंदिर से बंसती घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, मस्जिद के पीछे से ननका घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, विजय सिंह घर से पेरू घर तक रिटर्निग वाल निर्माण वार्ड न. 13 राहुल घर से जय मंगल घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, सिंकदर घर से मनोज घर तक रोड मरम्मत कार्य, अर्जुन ठाकुर घर से जगदीश पनीका घर तक आरसीसी नाली निर्माणकार्य, टीना दफाई आंगनबाडी से राजेन्द्र लोहार घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, खडग बहादुर घर से हनुमान मंदिर होते हुये मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, दुर्गेश घर से संतोष महराज घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, पुलिया से पेरू घर तक रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य।

वार्ड क. 14 अंजद घर से बिल्लू होटल तक सीसी रोड निर्माण कार्य, नायडू घर से मेन रोड तक आरसीसी ढक्कन निर्माण कार्य, दीपक शर्मा घर से डा विश्वास घर तक आरसीसी नाली निर्माण, हनुमान बोथरा घर से मंडल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, नीरज गुप्ता घर से बिल्लु घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य वार्ड क. 15 बिफईया बाई घर से संतोष शर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, कालिया दुकान से मोटर पम्प तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, संजय राय घर के पास मेन रोड चौडीकरण कार्य, झालमन घर के पास शेड निर्माण कार्य, जगन्नाथ मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य, नगरपालिका शिवपुर चरचा में राईजर मे पाईप लाईन विस्तार एवं आंगनबाडी के पास शेड निर्माण कार्य, के. एल. वाटर टैंक स्थापना कार्य, हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पौनी पसारी के पास वेंडर मार्केट निर्माण कार्य।

 1,444 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,370 Total Views

Search