बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर 1008श्री चंद्रप्रभु जी भगवान एवम तेईसवे तीर्थंकर 1008 श्री पार्श्वनाथ जी भगवान का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा नगर में प्रथम ऐतिहासिक भव्य विमानोत्सव के साथ मनाया गया जिसमे श्री जी की शोभायात्रा श्री महावीर जिनालय बस स्टैंड , (जैन धर्मशाला ) से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई श्री पार्श्वनाथ जिनालय पहुंची जहां समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जी जैन ( ललितपुर वाले) द्वारा बताया गया कि श्रावक श्रेष्ठी एवम् भक्तो द्वारा शास्त्री प्रासुक भैया (सांगानेर) जी के कुशल निर्देशन में मूलनायक भगवान 1008 श्री पाश्र्वनाथ जी एवं 1008 श्री जन्द्रप्रभू जी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा , पूजन विधान अर्चन महाआरती श्री भक्तामर दीपविधान संपन्न किए गए । शोभायात्रा में श्री विद्यासागर संस्कार पाठशाला ,बालिका मंडल व महिला मंडल द्वारा जिनवाणी मां का महत्व , अष्टद्रव्य की थाल व तीर्थंकर बालक की माता के सोलह स्वपन् (कलाकार नैंसी जैन द्वारा ) झांकी तैयार की गई। श्रावको द्वारा श्री जी की पालकी सोलह के वस्त्रों में कंधो पर निकाली गई । शोभायात्रा में पार्श्वरत्न सेवा दल द्वारा रंगा-रंग प्रस्तुति दी गई एवम् सिरोंज के दिव्यघोष- (नवयुवक सेवा संघ ) द्वारा श्रीजी की अनन्य भक्ति वाद्ययंत्र द्वारा की गई।
2,750 Total Views