बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के प्राचीन मां हरसिद्धि मंदिर तरावली कला मैं हर नवरात्रि के पावन पर्व पर भिन्न भिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा सेवा कार्य किया जाता है इस अवसर पर दुर्गा अष्टमी बुधवार को द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा सेवा कार्य किया गया। आपको बता दें कि इस मौके पर द नेशनल पावर ग्रुप, समस्त कुशवाह समाज सेवा समिति, मीणा समाज सेवा समिति ,और कर्मश्री सेवा समिति , संयुक्त सेवा कार्य सभी भक्त जनों ने मिलकर दर्शन करने आए सभी धर्म प्रेमी बंधुओं और माताओं बहनों को पानी पिलाना प्रसादी वितरण करना मंदिर प्रांगण में सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना और भक्तों की कतार को व्यवस्थित रूप से मां हरसिद्धि के दर्शन करवाना जैसेकई महत्वपूर्ण सेवा कार्य करते हुए माई का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें ग्रुप के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा , गोपाल नामदेव,प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी,धीरज मालवीय,सरदार नरवरिया,मुकेश शिल्पकार,श्याम साहू,हृदय मोहन बघेल,श्याम मनोहर बैरागी,रामबाबू साहू ,गिरजेश सर,रुपेश कुशवाह, सुनील मीणा,विशन यादव,ओम भैया,बीटू मीणा,राजीव साहू,दीपक मालवीय,राजेश श्रीवास,अनुज, अंकित मीणा,अनिल मालवीय, अंकित ठाकुर,बीरन यादव,धीरज बैरागी,संजू बंशकार,गौ सेवा रथ चालक- रामबाबू मालवीय सहित ग्रुप के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मां के दरबार में उपस्थित रहे।