भोपाल खुलासा संजय सराठे
राजधानी भोपाल के तहसील बैरसिया में द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा सफलतम पिछले 2 वर्षों से पहली रोटी गाय के नाम गौ सेवा रथ संचालित किया जा रहा है। जिसमें रथ चालक रामबाबू मालवीय द्वारा नगर के प्रत्येक घर जाकर रोटी एवं हरी सब्जियां तथा अन्य खाने योग्य सामग्री एकत्रित करके, गौ माता को खिलाया जाता है। इस सेवा को द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा सृष्टि निर्माण दिवस गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर प्रारंभ किया गया था।आपको बता दें कि इस रथ को सफलतम 2 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर गौ सेवा रथ चालक रामबाबू मालवीय का पुष्प मालाए एवं चित्र भेंट कर सभी ग्रुप के सदस्यों ने भव्य स्वागत सम्मान किया। सभी नगर वासियों द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस पर ग्रुप संरक्षक प्रदीप जैन जीवन दादा नामदेव डॉ.जय प्रकाश श्रीवास्तव,चंदू भैया यादव,गोपाल नामदेव, प्रदेशाध्यक्ष पं.जयनारायण बैरागी,सरदार नरवरिया, मुकेश सिल्पकार,पत्रकार श्याम साहू,पत्रकार सोनू शर्मा,ब्लॉक प्रबंधक रामबाबू साहू ,गिर्जेश सर,रूपेश कुशवाह,जगदीश सेन सहित ग्रुप के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।