बैरसिया में द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा ईस्ट मित्रों के साथ पत्रकार सोनू शर्मा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।आपको बता दें कि सोनू शर्मा बड़े ही सरल स्वभाव के धनी और मिलनसार भी हैं। शर्मा निरंतर कई वर्षों से ग्रुप में सेवाएं दे रहे हैं। ( खुलासा न्यूज भोपाल के आई टी हेड क्राइम रिपोर्टर)सोनू शर्मा को पॉवर ग्रुप द्वारा साफा बांध कर ,पुष्प माला पहना कर जन्मदिन की शुभकामनायें व बधाइयां दी।बही शर्मा ने द नेशनल पावर ग्रुप एवं सभी मित्रों का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ग्रुप के संरक्षक श्रीवास्तव,महेश यादव (चंदू भैया) गोपाल नामदेव,प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी,प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम साहू,मुकेश शिल्पकार,रामबाबू साहू,सौरभ शर्मा,धीरज बैरागी, रितिक जाटव, विशाल शास्त्री,मनीष शर्मा,संजू वंशकार,मुकेश उस्ताद और गौ सेवा रथ चालक – रामबाबू मालवीय सहित बड़ी संख्या में मित्रगण उपस्थित रहे।
2,150 Total Views