बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के कंजर समुदाय ग्राम ढैंकपुर,करारिया और तरावली सहित अन्य क्षेत्र के कंजर समुदाय को सभी लोग घृणा की नजर से ही देखते हैं जबकि हमने सारे गलत काम करना पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। आपको बता दें कि अधिकतर लोग कंजर समुदाय को फिर भी हिंदू, मुस्लिम,सिख,ईसाई अन्य सभी समुदाय के लोग हमें चोर लुटेरे नीच और ना जाने किन-किन नजरिए से देखते हैं।जबकि हम अपने समुदाय को सुधारने में सफलता हासिल कर चुके हैं।पुलिस के द्वारा शक के दायरे में हमारे नाबालिक लड़कों को पकड़ कर मारा कूटा,मारपीट करके डराया धमकाया जाता है। थाने में बंद कर दिया जाता है। जबकि लुटेरे कोई और होते हैं।लूट ,चोरी मारकाट जैसी घटनाएं आए दिन अन्य लोग करते हैं किंतु अंततः पुलिस प्रशासन हमें ही दोषी ठहराता है।शक के दायरे में ही आरोपी घोषित कर जेल भेजना, मार पिटाई करना रिमांड पर चढ़ाना, डराना, धमकाना जैसी वारदातें हमारे साथ ही होती हैं।आखिर कब तक हम ही बलि के बकरे बनकर करते रहेंगे पिछले समय की कुछ घटनाएं तो दिल को चोट पहुंचाने वाली है हमारे नाबालिक बच्चों को लूट और चोरी की घटनाओं को अपराध और आरोप अपने ऊपर लेने के लिए डराया धमकाया जाता है प्रताड़ित करके जबरदस्ती आरोप हमारे सर पे ही थोप दिया जाता है। जबकि करने वाला कोई और होता हैl भरने वाले सिर्फ हम। हमारे किसी भी व्यक्ति को बिना वारंट के उठाना,मार,पिटाई करना किस वजह से थाने ले जा रहे हैं नहीं बताना, किस थाने में रखेंगे, इसका विरोध करना पुलिस के द्वारा संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी तरह की घटनाएं आय दिन हमारे साथ होती हैं। आखिर कब और कौन हमें न्याय दिलाने आएगा यह सारी घटनाएं और शासन प्रशासन द्वारा हमारे जाति प्रमाण पत्र ना बनाना हमें किसी एक निश्चित जाति में ना रखना,और हमारे साथ अत्याचार करना,यह स्वतंत्र भारत में अत्याचार विरोधी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कानून के विरुद्ध माना जाता है. संविधान के अनुच्छेद 21 और 22 के अंतर्गत हमारे लोगों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाए और हमारे साथ हो रहे, अन्याय पर रोक लगाई जाए ऐसा आवेदन व निवेदन करने के लिए ( पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन) आपके कार्यालय बड़ी उम्मीद लेकर आए हैं। जयचंद कंजर, विजय कंजर, भूरे लाल कंजर, तुलाराम कंजर, प्रमोद कंजर मधु देवी कंजर, देवकी कंजर,सहित बड़ी संख्या है लोग उपस्थित रहे।
1,011 Total Views