मुरैना के रामपुरकला क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव निवासी दिव्यांग बीरू कुशवाह की हत्या करने वाले उसके ताऊ बाबू कुशवाह तथा बड़े भाई महेश कुशवाह को रामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महेश कुशवाह की पत्नी नीलम कुशवाह अभी भी फरार चल रही है।
रामपुर क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव में मांगीलाल कुशवाह रहते हैं। उनके चार बेटे थे। सबसे बड़े बेटे का नाम राममूर्ति कुशवाह, दूसरे का बीरु कुशवाह, तीसरे का महेश कुशवाह तथा चौथे का आकाश कुशवाह है। सबसे बड़ा लड़का राममूर्ति दिल्ली में एक होटल में काम करता था।
दूसरे नंबर का बेटा बीरू कुशवाह दिव्यांग था, उसकी उम्र 32 वर्ष थी तथा वह दिल्ली में मेट्रो में नौकरी करता था। उसने अपनी मेहनत के रुपयों से गांव में पक्का मकान बनवाया था तथा एक बीघा खेती खरीदी थी। इसी की हत्या कर दी गई है। तीसरे नंबर के बेटे महेश कुशवाह को उनके बड़े भाई बाबू कुशवाह ने गोद ले लिया था। लिहाजा वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बाबू कुशवाह के घर पर उनके साथ ही रहता है। चौथे नंबर का बेटा आकाश कुशवाह पुणे में नौकरी करता है।