तीन दिवसीय हार्टफुलनेस का अभ्यास प्रारंभ _ जेल में बंदियों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी गई” एम.एस. मरावी – जेल उप

तीन दिवसीय हार्टफुलनेस का अभ्यास प्रारंभ

जेल में बंदियों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी गई:- एम.एस. मरावी – जेल उप अधीक्षक

संदीप तिवारी:- उमरिया। जिला जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में परिरुद्ध बंदियों को हार्टफुलनेश संस्था उमरिया के संचालिका प्रनाली पिसे, विनायक पिसे प्रशिक्षक तथा शांतिवन मुख्यालय हैदराबाद से पधारे प्रशिक्षक रागनी प्रजापति एवं अरूणा प्रजापति के द्वारा ध्यान के संबंध में रामचंन्द्र मिशन के कार्य एवं प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पवित्रता से परिपूर्णता आती है। हार्टफुलनेस का अभ्यास एक बहुत ही सरल और प्रभावशाली तरीका है।

प्रत्यक्ष अनुभुति और विज्ञान पर आधारित योग है। जिसे आराम से बैठकर रोजाना किया जा सकता है। शरीर के सभी हिस्से से तनाव को कम करता है और तनावपूर्ण स्थिति में भी संतुलित रहने में मदद करता है। इसका अभ्यास कराकर सुबह का ध्यान, शाम की सफाई एवं प्रार्थना को दोहराने तथा सही भाव से मनन करने की जानकारी दिये। जेल उप अधीक्षक एम.एस. मरावी ने बंदियों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित कराकर उन्हें जेल में अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी गई। इस योग कार्यक्रम से बंदीगण अत्यंत प्रसन्नचित्त रहे। जेल में ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी / प्रहरी ने बंदियों को अनुशासन में रखकर कार्यक्रम में सम्मलित कराये।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search