टीम बी का नया फार्मूला भाजपा में फूड डालने कि की जा रही कोशिश

टीम बी का नया फार्मूला भाजपा में फूड डालने कि की जा रही कोशिश

बैतूल मध्य प्रदेश में भाजपा ने भले ही अपनी प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी कर दी थी लेकिन प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से ही अपने ही पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदेश भर में कोई कहीं ना कहीं जिलों में अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं वही आब बैतूल जिले की मुलताई विधानसभा में देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां मामला दरअसल दूसरा है। कुछ तथाकथित लोगों द्वारा भ्रमित और झूठी खबरें प्रकाशित की जा रही है इसका जीता जाता उदाहरण ग्राम वली से सामने आया है जहां पर कुछ तथाकथित व्यक्तियों द्वारा भगवान के भंडारे में प्रसाद के नाम पर कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और कुछ अखबारों में उस भीड़ को ऐसा दर्शाया गया कि भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख का ग्राम वली में विरोध हो रहा है। लेकिन जब हमने इसकी वास्तविकता जानी तो कुछ उनके ही समाज के ग्रुप में जिस तरह से विरोध की खबरें प्रकाशित हुई तो इस बात का विरोध ग्रुपो में होने लगा और जिन लोगों का नाम लेकर भ्रमित खबरें चलाई जा रही है उन लोगों ने खुद कहा है कि हम बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता है और कार्यकर्ता रहेंगे हम कभी भी विधायक प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख का विरोध नहीं करते हमें तो भगवान के भंडारे के प्रसाद के लिए वहां बुलाया गया था वही उनके समाज के ग्रुप में भी यही बातें हो रही है कि हमें भ्रमित कर बुलाया गया और हमसे बीजेपी के नारे लगवाएगा और हमारी फोटो को ऐसा दर्शाया गया कि हम भाजपा उम्मीदवार का विरोध कर रहे हैं आखिर कौन है वह नेता जो भाजपा में रहकर चंद्रशेखर देशमुख के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है? चंद्रशेखर के जितने से किसको होगा घाटा? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलताई भाजपा के एक तथाकथित बड़े पदाधिकारी के गुट के व्यक्तियों द्वारा ही ऐसा कृत किया जा रहा है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी मानी जाती है लेकिन कौन है वह तथाकथित नेता जो अनुशासनहीनता करते आ रहा है। वही उनके कुछ ग्रुपों की पोस्ट भी वायरल हो रही है टीम बी तो अभी तक बैतूल में चर्चित थी लेकिन उनके नक्शे कदम पर अब मुलताई भी चलने लग गया है!

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search