झोलाछाप डॉक्टर समीर अधिकारी के गलत इलाज से गई 2 मासूम बच्चों की जान /आदिवासी महिलाओं ने डॉक्टर के गलत इलाज से बच्चे की मौत का लगाया आरोप 

झोलाछाप डॉक्टर समीर अधिकारी के गलत इलाज से गई 2 मासूम बच्चों की जान/ आदिवासी महिलाओं ने डॉक्टर के गलत इलाज से हुई मौत का लगाया आरोप 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया दिए जांच के आदेश

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

नौरोजाबाद:- उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अर्न्तगत 5 नंबर कॉलोनी में फर्जी क्लीनिक संचालक समीर कुमार अधिकारी जोकि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से दो आदिवासी महिलाओं के बच्चों की मौत हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने जिला कलेक्टर उमरिया और पुलिस अधीक्षक से लिखित में की है

इस मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैगा महिलाएं आई थी जिन्होंने बताया कि नौरोजाबाद पांच नंबर कॉलोनी में कोई डॉक्टर है जिसका नाम समीर कुमार अधिकारी है बताया जाता है कि वह झोलाछाप डॉक्टर है उसके गलत दवाई देने से उनके बच्चों की मृत्यु हुई है ऐसी शिकायत मुझे प्राप्त हुई है जांच की जा रही है जांच में अगर दोषी पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

वही इस मामले में पीड़ित आदिवासी महिला शशि बैगा और अनीता कोल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बच्चों की तबीयत खराब हो जाने के कारण मैं नौरोजाबाद पांच नंबर बंगाली डॉक्टर के यहा ले गई थी उस डॉक्टर के गलत दवाई के कारण ही मेरे बच्चे की मौत हुई है दोनों आदिवासी महिलाओ ने उमरिया पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है

ऐसा कोई पहला मामला नहीं है कि केवल दो ही जान गई है इसके पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी है इसी झोलाछाप डॉक्टर समीर अधिकारी के इलाज के चलते जो कि गरीब आदिवासी लोग जान नहीं पाते हैं कि उनकी किस वजह से मौत हुई है और मामले को दबा दिया जाता है अब मामला जिला शासन प्रशासन तक पहुंचा तो उचित कार्यवाही निश्चित ही होगी

उक्त मामले की विधिवत तरीके से जांच कराकर उक्त बंगाली डॉक्टर के विरुद्ध विधिसंगत दंडात्मक कार्यवाही कर मुझ आदिवासी प्रार्थी को न्याय दिलाया जावे की महान कृपा किया जाए एवं पाली अनुभाग के किसी भी पुलिस अधिकारी से जाचं ना कराकर वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच कराई जाने के लिखित शिकायत हुई है जांच को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह उच्च अधिकारी करने को कहा है

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search