झोलाछाप डॉक्टर भेज रहा है अपने गुंडे उन आदिवासी महिलाओं को डराने और शिकायत को दबाने के लिए दे रहा है पैसे का लालच
दिलीप पांडे ने की कड़ी निंदा कहा मैं एस.पी से बात करता हूं
खुद को समीर अधिकारी डॉक्टर का बता रहा था साला
शिकायत को दबाने के लिए दे रहा है पैसे का लालच
उमरिया:- मध्य प्रदेश के बैठी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार लगातार महिलाओं को लेकर अनेक योजना बना रही है महिलाओ सुरक्षा को लेकर प्रदेश स्तर में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है दूसरी ओर देखा जा रहा है कि नौरोजाबाद क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं ने जब अपने न्याय की गुहार मुख्यालय स्थित शासन प्रशासन से लगाया तो बंगाल से आया डॉक्टर ने अपना असली रूप दिखा दिया और पूर्व की भांति इस बार भी अपने गुर्गों से करीब आदिवासी महिलाओं और उनके परिवार को डराने धमकाने लगा इसकी भी जांच में खुलासा होगा कि उन आदिवासी महिलाओं के घर में कौन गया था और कौन नहीं लेकिन शिकायत के बाद से उनके घर में जाना यह तो कानून को ही अपने हाथ में लेने लगे हैं और उनके परिवार को लालच तक दे डाला पुलिस की जांच को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा क्या पाता आख़िर किसके सहयोग इसको मिल रहा है की इसके इतने हौसला बुलंद है
यह था पूरा मामला
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत कल पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं जिला कलेक्टर उमरिया को 2 आदिवासी महिला ने लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी उन आदिवासी महिलाओं का कहना था कि उनके दो मासूम बच्चे जो कि नौरोजाबाद 5 नंबर कॉलोनी स्थित झोलाछाप डॉक्टर समीर कुमार अधिकारी के इलाज के दौरान उन दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई थी जिसको लेकर उनके द्वारा लिखित शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी उसके बाद समीर अधिकारी के द्वारा उनके घर में गुंडे बदमाश भेजा जा रहा है उसे डराया जा रहा है पैसे का लालच दिया जा रहा है
दोनों आदिवासी महिलाओं के घर दो व्यक्ति गए थे एक व्यक्ति मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था काली कलर की पल्सर बाइक से गए थे उनके द्वारा बताया गया जिसकी वीडियो बनाया गया है और ऑडियो हमारे पास है वह व्यक्ति कह रहे थे कि डॉक्टर समीर अधिकारी का साला हूं मैं मीडिया से हूं उनके परिवार जनों को पैसे का लालच दे रहे थे कि लाख दो लाख ले लो मामले को रफा-दफा कर दो क्यों किये हो शिकायत कई तरीके से बात उन आदिवासी महिलाओं को कह रहे थे यह सब देखकर उन आदिवासी गरीब महिलाओं का परिवार डरे हुए हैं डॉक्टर के द्वारा भेजे जा रहे अपने गुंडे बदमाशों को इसकी शिकायत पुनः पुलिस से की जाएगी उनका कहना है इसके पूर्व भी कई ऐसे मामले इस डॉक्टर के द्वारा मृतक के परिजनों को डरा धमका कर दबा दिया गया या पैसे देकर दबाया गया है अगर विस्तार से पूरे मामले की जांच हो जाए तो यह डॉक्टर की हकीकत सामने सभी की होगी
इनका कहना है
अभी मैं प्रशासन से बात करता हूं एस.पी से बात करता हूं ऐसा नहीं होगा कोई किसी की जान माल को खतरा पहुंचाएगा उसके सही बोलने पर वह बंगाल से आकर इतना बड़ा गुंडा हो गया उनसे शिकायत करवाओ मैं एस.पी से बोलता हूं
दिलीप पांडे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उमरिया