हथेली पर बनी कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं, जो भाग्य की सूचक होती है। हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार हथेली पर इस निशान के होने से व्यक्ति जीवन में बहुत ही तरक्की करता है। 35 साल की उम्र तक पहुंचने पर ऐसे निशान लोगों की किस्मत एकदम ही पलटती है और व्यक्ति को जीवन में दौलत, शोहरत और प्यार मिलता है। आइए, जानते हैं हथेली पर बने किस निशान को भाग्यशाली होने का संकेत माना जाता है।
हथेली में कहां होता है V का निशान :
आपकी हथेली में V का निशान हथेली पर ऊपर की तरफ होता है। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है। हथेली पर इस निशान के होने से व्यक्ति को एक निश्चित आयु के बाद सफलता मिलती है। आपकी हथेली में भी अगर यह निशान है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि अभी बेशक से आपका काम नहीं बन पा रहा है लेकिन कुछ समय बाद आपको हथेली पर इस निशान का परिणाम देखने को जरूर मिलेगा।
35 साल की उम्र के बाद चमकता है भाग्य का सितारा :
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार तर्जनी और मध्यमा अंगुली के मध्य V का निशान होना शुभ माना जाता है। हथेली पर V के निशान वाले लोगों का भाग्य 35 साल की उम्र के बाद चमकता है। शुरुआत में इन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन धीरे-धीरे इन जातकों को अपनी मेहनत का फल दोगुना फल मिलना शुरू हो जाता है।
भाग्यशाली होते हैं ऐसे स्त्री-पुरुष :
जिन लोगों की हथेली में वी का निशान होता है, वे बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोग न सिर्फ जीवन में खुद तरक्की करते हैं बल्कि इनके जीवनसाथी पर भी इसका असर पड़ता है। वी निशान वाले स्त्री-पुरुषों का वैवाहिक जीवन भी बहुत ही प्यार भरा होता है। जीवनसाथी के साथ इनका अच्छा तालमेल होता है।
कमाते हैं खूब पैसे और जीते हैं आलीशान जिंदगी :
हथेली पर वी निशान वाले जातक खूब पैसे कमाते हैं। ऐसे लोगों की नौकरी किसी बड़ी कंपनी में लगती है और वहां भी ऐसे लोग बड़े पदों पर नियुक्त होते हैं। वहीं, कोशिश करने पर ऐसे लोगों की सरकारी नौकरी भी बहुत जल्दी लग जाती है। बिजनेस में खूब तरक्की करने के साथ ऐसे लोग 30-35 साल तक पहुंचते-पहुंचते जीवन में काफी कुछ कमा लेते हैं और आलीशान जीवन जीते हैं।
कठिन से कठिन चुनौतियों से नहीं घबराते :
हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों की हथेली में वी का निशान बना होता है। वे लोग कठिन परिस्थितियों का सामना भी डटकर करते हैं। ऐसे लोगों का व्यक्तित्व परेशानियों में निखरकर आता है। चुनौतियों को यह अवसर की तरह लेते हैं और तरक्की करते जाते हैं। ऐसे लोगों का भाग्य 35 साल से उदय होना शुरू होता है और 40 तक पहुंचते-पहुंचते इनकी जिंदगी किसी राजा की तरह हो जाती है।
9,746 Total Views