जोहिला क्षेत्र में अन्तर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
संदीप तिवारी:- उमरिया/ नौरोजाबाद के कालरी स्टेडियम दिनाँक 22.09.2023 को जोहिला क्षेत्र में अन्तर क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
मैच का शुभारंभ कैलाश चंद्र साहू महाप्रबंधक जोहिला क्षेत्र के द्वारा किया गया l इस अवसर पर कंपनी कल्याण बोर्ड के सदस्य संपत शुक्ला के साथ जोहिला क्षेत्र के समस्त जे..सी.सी. सदस्य, सेफ्टी कमेटी के सदस्य, ,कल्याण समिति के सदस्य
जोहिला क्षेत्र के सभी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे l दिनांक 22.09.20230 को पहला मैच बैकुंठपूर क्षेत्र एवं सोहागपुर क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें सोहागपुर क्षेत्र एक गोल से विजय हुआ l
दूसरा मैच कुष्मांडा क्षेत्र एवं गेवरा क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें कूष्मांडा क्षेत्र एक गोल से विजय हुआ l आज का तीसरा मैच जोहिला क्षेत्र एवं सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के बीच खेला गया जिसमें जोहिला क्षेत्र तीन – एक से विजय हुआ l
अंतिम मैच दीपिका एवं कोरबा क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें दीपिका क्षेत्र तीन- दो से विजय हुआ l इस प्रतियोगिता में एस.ई.सी.एल. की 16 टीमों ने भाग लेंगे l इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनाँक 26.09.2023 को खेला जायेगा, फुटवाल मैच के समापन समारोह देवाशीष आचार्य निदेशक कार्मिक एस. ई. सी. एल. बिलासपुर, के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा, दो दिनों से चल रहे फुटबाल मैच देखने वाला का तांता लगा,
5,657 Total Views
One Response
Highly descriptive blog, I enjoyed that a lot. Will there be a part 2?