//उवेश रिपोर्टर रायसेन//
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन: मंडीदीप और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की शानदार जीत।
सिलवानी, 25 सितंबर 2024: शासकीय महाविद्यालय सिलवानी में बुधवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. खरवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री श्याम साहू द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय रायसेन, शासकीय महाविद्यालय मंडीदीप, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस रायसेन, और शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज की टीमें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
बैडमिंटन प्रतियोगिता का कुशल संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुत्तकीन अहमद द्वारा किया गया, जबकि क्षेत्र के क्रीड़ा विशेषज्ञ मो. तारिख ने प्रतियोगिता की गरिमा बढ़ाई।
पुरुष वर्ग में:
– प्रथम स्थान: राजा भोज शासकीय महाविद्यालय, मंडीदीप
– द्वितीय स्थान: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, रायसेन
महिला वर्ग में:
– प्रथम स्थान: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, रायसेन
– द्वितीय स्थान: शासकीय महाविद्यालय, गैरतगंज
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जन, विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी एवं निर्णायक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. खरवार के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक मनोहर लाल कोरी, डॉ. लक्ष्मीकांत नेमा, डॉ. रामानुज रघुवंशी, राघवेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. प्रतिभा डेहरिया, डॉ. अभिलाष ठाकुर, अमन जैन, सुनील कुमार सोनी, नवीन रजक, केशव कुमार सहित अन्य महाविद्यालय स्टाफ ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
4,403 Total Views