मध्यप्रदेश के सीहोर शहर के अटल चौक पर गौरव सनी महाजन मित्र मंडली द्वारा 3 घंटे का अनशन प्रदर्शन
प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों के साथ चौराहे पर बैठकर की गई नारेबाजी
खुलासा न्यूज़ चैनल के माध्यम से गौरव सनी महाजन ने बताया कि पिछले 5 सालों से अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन है पर डॉक्टर्स की सुविधा नहीं है लगातार मरीजों को आए दिन बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ हादसे भी हो चुके हैं प्रदर्शन के अंदर आए नागरिकों द्वारा आक्रोश का माहौल देखने को मिला
4,127 Total Views