Wednesday, 3 May, 2023

जिला न्यायाधीश संगीता पटेल ने हिमांशु तिवारी को प्रदान किया अनुभव प्रमाण पत्र

उमरिया- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला उमरिया मध्य प्रदेश जिला न्यायालय परिसर जिला न्यायाधीश/सचिव संगीता पटेल के द्वारा एक्स पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी को अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संगीता पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि

नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं 

बाल विवाह रोकथाम, मध्यस्थता कार्यक्रम, राष्ट्रीय लोक अदालत, विधिक सहायता एवं अन्य विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभांवित किया व साथ विभिन्न प्रकार के विधिक जागरूकता शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। इनका कार्य संपूर्ण जिला उमरिया में सर्वश्रेष्ठ एवं सराहनीय रहा। अतः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय उमरिया इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

उन्होंने कहा कि एक पैरा लीगल वालंटियर का काम गांव-गांव जाकर न्याय के लिए तरस रहे ऐसे हीं लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए उन्हें सही रास्ता बताना है. इसके अलावा एक पैरा लीगल वालंटियर जनता के छोटे-छोटे झगड़ों में मध्यस्थता की भूमिका निभा कर समझौता करवाने के लिए भी प्रातिबद्ध होते हैं. इसी उद्देश्य के साथ एक्स पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

रिपोर्ट संदीप तिवारी 

 2,311 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search