शाजापुर के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लिफ्ट बीच में बंद हो जाने से उसमें पांच लोग फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लिफ्ट में चार युवक एवं एक बच्चा फंसा हुआ था,ये सभी 45 मिनट से ज्यादा समय तक लिफ्ट में ही रहे।
सोमवार रात को करीबन 10 बजे की यह घटना है। लिफ्ट में फंसने के बाद आधे घंटे तक यह लोगों से मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इनके मोबाइल भी अंदर नहीं चल रहे थे। बड़ी मुश्किल से किसी का ध्यान अंदर से आ रही आवाज पर गया,तब जाकर अस्पताल के कर्मचारी और पुलिस ने लिफ्ट से इन्हें बाहर निकाला।
शाजापुर जिले के कामलिया खेड़ी निवासी इंदरसिंह राजपूत ने बताया हम लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे, इसी बीच द्वितीय तल पर आकर लिफ्ट बंद हो गई। हमारे द्वारा आवाज लगाने पर अस्पताल के कर्मचारी और पुलिस जवान आ गए। 45 मिनट में बाहर निकाला गया। इन्होंने बाहर आने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल भी उठाए। लिफ्ट विगत दो वर्षों से बंद थी और आज ही चालू हुई थी।
लिफ्ट के बाहर कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था। हमारे साथ जो बच्चा था वह घबराने लगा।
884 Total Views